अमृतसर: बीते दिन अमृतसर में गोलियां चलने के मामले में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया था। अभी यह मामला थमा ही नहीं था कि आज ब्यास के पास सरेआम एक दुकानदार पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां दिन-दिहाड़े सरेआम हमलावरों द्वारा दुकान में घुस गोलियां चलाई गई। अज्ञात हमलाबरो ने दुकानदार को गोलियां मारी हैं।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। यह घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई, जिसमें हमलावर सरेआम गोलयां मारते दिखाई दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाल आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को जल्द से जल्द काबू किया जाएगा। घटना को लेकर इलाके के लोगों में डर पाया जा रहा है और उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को पकड़ कर सख्त सजा दी जाए।