पंजाबः पड़ोसियों से झगड़े में एएसआइ ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 1 की मौत

पंजाबः पड़ोसियों से झगड़े में एएसआइ ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 1 की मौत

पंजाबः पड़ोसियों से झगड़े में एएसआइ ने चलाई अंधाधुंध गोलियां, 1 की मौत

सुल्तानपुर लोधी। गांव तलवंडी चौधरिया में घर बनाने को लेकर मामूली तकरार के बाद पंजाब पुलिस के एएसआइ हरदेव सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। गोली लगने से जसबीर सिंह नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है। यह गांव कस्बा सुल्तानपुर लोधी से करीब दस किलोमीटर दूरी पर स्थित है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुल्तानपुर लोधी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरु कर दी गई है। अभी आरोपित एएसआइ पुलिस की पहुंच से बाहर है। उसके खिलाफ केस दर्ज करने की कारवाई चल रही है।

गांव में मकान बनाने वाली पैड़ को लेकर पंजाब पुलिस के एएसआइ और जान गंवाने वाले जसबीर सिंह के बीच मामूली तकरार हो गई। गली में मकान बनाने के लिए मिस्त्री की तरफ से पैड की गई थी जबकि एएसआई की तरफ से गली से गाड़ी निकालने को लेकर दोनों के बीच बहस  गई। इस पर एएसआइ ने अपनी लाइसेंसी राइफल से फायरिंग शुरु कर दी। इसी बीच एक गोली जसबीर सिंह के पेट में लग गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जालंधर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आरोपित एएसआई हरदेव सिंह अभी फरार बताया जा रहा है।