पंजाबः AGTF ने कारतूस और अवैध हथियारों के सहित लॉरेंस के 10 गैंगस्टर किए गिरफ्तार 

पंजाबः AGTF ने कारतूस और अवैध हथियारों के सहित लॉरेंस के 10 गैंगस्टर किए गिरफ्तार 

पंजाबः AGTF ने कारतूस और अवैध हथियारों के सहित लॉरेंस के 10 गैंगस्टर किए गिरफ्तार 

रूपनगरः पंजाब से गैंगस्टरों को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रूपनगर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 10 खतरनाक गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से 51 कारतूस सहित 7 अवैध हथियार बरामद किए है।

मुख्य आरोपी परमिंदर सिंह सहित 10 गैंगस्टर गिरफ्तार

मामले खुलासा करते हुए डीआईजी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और रूपनगर रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जिसका पता लगाने के लिए गिरोह का संचालन परमिंदर सिंह उर्फ ​​पिंदरी तो नंगल-रूपनगर-नूरपुर बेदी क्षेत्र में बिश्नोई गैंग की कारवाई को संभला रहा था।

पहले से आरोपियों के खिलाफ जालंधर सहित कई थानों में मामले दर्ज

भुल्लर ने बताया कि इस बदनाम गैंगस्टर के खिलाफ पहले ही रूपनगर, हरियाणा, जालंधर और पटियाला के अलग-अलग थानों में एक कत्ल के मामले सहित कई एफआईआर दर्ज है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि परमिंदर सिंह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है और गिरफ्तारी से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश में छिपा था और वहीं से गैंग को संचालित कर रहा था। भुल्लर ने कहा कि परमिंदर सिंह अन्य अपराधों के अलावा क्षेत्र में नशा तस्करी में शामिल है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

आरोपियों से ये हथियार किए बरामद

इस दौरान एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि परमिंदर के साथ पुलिस ने बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्ला, गुरदीप सिंह उर्फ गोगी, जसप्रीत सिंह उर्फ मक्कड़, गुरप्रीत सिंह उर्फ भोलू, इकबाल सिंह उर्फ छिंदा, दारा सिंह, सुखविंदर सिंह उर्फ काला और रोबिन सिंह सहित और गैंगस्टरों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से दो .32 बोर के देसी पिस्तौल सहित 7 नाजायज हथियार, दो देसी पिस्तौल .30 बोर, दो देसी 315 बोर पिस्तौल और एक देसी पिस्तौल .12 बोर सहित 51 जिंदा कारतूस और मैगजीन सहित 7 नाजायज हथियार बरामद किए है। अधिकारी गर्ग ने बताया कि आरोपी सभी कट्टर है। आरोपी पिंदरी खिलाफ 22, बलजिंदर खिलाफ 2, गुरप्रीत, जसप्रीत और गुरदीप खिलाफ एक-एक, इकबाल मोहम्मद खिलाफ 7, सुरिंदर खिलाफ 4, और दारा खिलाफ 24 एफआईआर दर्ज की गई है।