पंजाब: ट्रैफिक नियम के फैसले का आप के मंत्री जिंपा ने किया विरोध, जाने क्या कहा

पंजाब: ट्रैफिक नियम के फैसले का आप के मंत्री जिंपा ने किया विरोध, जाने क्या कहा

पंजाब: ट्रैफिक नियम के फैसले का आप के मंत्री जिंपा ने किया विरोध, जाने क्या कहा

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के जुर्माने डबल कर दिए हैं। अब सरकार के ही रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा ने इसका विरोध किया है। जिंपा ने कहा कि मैं चालान महंगा करने के हक में नहीं हूं। गलती करने वाले को पैनल्टी के बजाय टीच किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को इसे बदलना चाहिए। हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जितने का जुर्माना है, उतने का तो व्हीकल ही होता है। इसलिए गलती करने वाले को एक मौका देना चाहिए। उसे कहा जाना चाहिए कि आगे से ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस जुर्माने को चेंज करने की जरूरत है। किसी को 10 हजार जुर्माना होगा तो वह परेशान हो जाएगा। किसी से उधार मागेंगा। यह ठीक नहीं है। सरकार खुद अपनी ही बात लागू नहीं करती।