Jalandhar Public School की पूर्व टीचर 3 दुकानों से सामान चोरी करती हुई काबू, देखें CCTV 

Jalandhar Public School की पूर्व टीचर 3 दुकानों से सामान चोरी करती हुई काबू, देखें CCTV 

Jalandhar Public School की पूर्व टीचर 3 दुकानों से सामान चोरी करती हुई काबू, देखें CCTV 

थाने में माफी मांग कर छुड़वाई जान

स्कूल कॉर्डिनेटर ने कहा इस घटना का हमारी प्रिंसिपल से कोई संबंध नहीं 

जालंधर, वरुण/हर्ष: सूर्य एनक्लेव के कमल विहार में स्थित Jalandhar Public School संस्थान की स्कूल की पूर्व टीचर लीना दत्ता बीते दिन मॉडल टाउन में 3 दुकानों में सामान चोरी करती काबू की गई। उक्त महिला ने पहले जैन सन्स की एक दुकान से कॉस्मेटिक का सामान चुराया उसके बाद जैन सन्स की दूसरी दुकान से नाइटसूट चुराया। इसके बाद उक्त महिला तीसरी दुकान माडर्न बुक्स में गई, जहां से उसने स्टेशनरी का सामान चुराया। इस दौरान दुकानदार में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से महिला को चोरी करते काबू कर लिया गया। दरअसल, उक्त टीचर मॉडल टाउन मार्केट स्थित जैन सन्स में खरीदारी करने आई थी। महिला की इस हरकत के बाद मॉडल टाउन मार्कीट में काफी देर तक हंगामा होता रहा। 

मॉडल टाउन मार्केट में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद वहां पर पुलिस आ गई, लेकिन महिला पुलिस के साथ थाने चलने को तैयार नहीं थी। जैसे-तैसे करके पुलिस महिला को थाने ले गई। थाने में जब महिला पुलिस कर्मियों ने गंभीरता से पूछताछ की, तब जाकर खुलासा हुआ कि उसने तीन दुकानों से सामान चोरी किया था। जिसमें से एक दुकान का सामान तो उसने अपने कोर्ट में छुपा लिया था। जबकि अन्य दो दुकानों से चुराया समान उसने अपनी एक्टिवा में छुपा लिया था। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाने में जाकर महिला ने कहा कि वह दिमागी रूप से परेशान है। महिला ने थाने में जाकर सबके सामने अपनी इस हरकत पर माफी मांग कर अपनी जान छुड़वाई। मॉडल टाऊन मार्किट के दुकानदारों ने महिला के अहोदे और उम्र का लिहाज कर थाना में कोई लिखित शिकायत नहीं दी।

क्या कहता है स्कूल?

मॉडल टाउन मार्किट में टीचर द्वारा चोरी करने की घटना के बाद जालंधर पब्लिक स्कूल का बयान सामने आया है। स्कूल कोऑर्डिनेटर अभिषेक ने एनकाउंटर न्यूज से बात करते हुए कहा है कि उनके स्कूल की प्रिंसिपल इस समय सुरिंदर कौर हैँ और उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है। चोरी करते पकड़ी गई महिला स्कूल की पूर्व अध्यापिका लीना दत्ता है जिसे 3 साल पहले स्कूल की मैनेजमेंट ने निकाला दिया था।