बीजेपी सरकार छोटे ठेकेदारों से कर रही भेदभाव: सतपाल रायजादा

बीजेपी सरकार छोटे ठेकेदारों से कर रही भेदभाव: सतपाल रायजादा

ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनने जा रही है ओल्ड पेंशन स्कीम कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है उन्होंने कहां है लोगों का विश्वास कांग्रेस पार्टी में बना हुआ है इससे यह तय है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आ रही है यह वक्तव्य रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहीं ।

उन्होंने पिछले कल कांग्रेस के दो विधायकों द्वारा बीजेपी जॉइन करने पर कहा कि यह उनकी गलती और बड़ी भूल है। रायजादा ने कहा कि केंद्र ने हमारे जिन बड़े नेताओं को प्रदेश में सरकार लाने की जिम्मेदारी दी है उनकी भी यह जिम्मेदारी बनती है की छोटी-छोटी बातों को आपस में सुलझाते हुए अगर कोई बात है उनको खत्म करें जिताऊ उम्मीदवार पर फोकस करें। तेरी- मेरी बातों को छोड़कर जिताऊ उम्मीदवार पर खेलेंगे तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस एक सौ एक परसेंट सरकार बनाएगी अगर तेरी मेरी की बात करके आपस में कोई गलती की तो मैं उनको बोल देना चाहता हूं कि सरकार आएगी तो मंत्री और मुख्यमंत्री भी बनेंगे अगर सरकार नहीं आई तो इनके पास जो पद है वह भी नहीं रहेंगे।

वहीं कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा  द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छोटे-छोटे टेंडरों को खत्म कर तीन तीन सौ करोड़ के बड़े टेंडर बाहरी लोगों को दिए जाने को लेकर भी सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा है की छोटे-छोटे टेंडर होने से छोटे ठेकेदारों के रोजगार के साधन बंद हो जाएंगे बिजली और आईपीएच विभाग में बड़े टेंडर किए जा रहे हैं छोटे ठेकेदार को काम नहीं दिया जा रहा है जिसका वह विरोध करते हैं और अगर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो वह इन टेंडरों को रद्द करने की कवायद शुरू करेंगे।