वीएसएनएल स्टोर से टेलीफोन तार चोरी का आरोपी युवक पंजाब से पकड़ा 

वीएसएनएल स्टोर से टेलीफोन तार चोरी का आरोपी युवक पंजाब से पकड़ा 

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना पुलिस ने मदनपुर बीएसएनएल के स्टोर से चोरी हुए तार चोरी करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक को पंजाब के फरीदकोट से काबू किया है। इस मामले में पुलिस 2 मुख्य आरोपियों सहित अन्य की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश (22) निवासी नवांशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी के दौरान प्रयोग की गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। साथ ही कुछ तार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

बीती 12 जनवरी को गांव मदनपुर बसोली बीएसएनएल कार्यालय में चोरों ने करीब 2.70 लाख की टेलीफोन की तार चोरी कर ली थी।  जेटीओ वंदना कुमारी ने इसकी जानकारी के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक पिकअप ट्रेस हुई, जिसको तलाशते हुए पुलिस पहले बरनाला गई और वहां से फरीदकोट पहुंची। यहां एक पिकअप पर बतौर चालक काम कर रहे आकाश को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। 

पुलिस के मुताबिक आकाश फरीदकोट से 5 महिलाओं व 6 पुरुषों सहित पिकअप में पीर निगाह आया था और वापस जाते हुए चोरी करके तार पिकअप में लोड कर फरार हो गए।  सुल्तान और अशोक सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने कहा कि चोरी मामले में आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपी आकाश को अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। बाकी आरोपियों की आगामी धरपकड़ जारी है।