कामगारों ने छोड़ा कम्पनी का पानी व खाना, तबियत बिगड़ी

कामगारों ने छोड़ा कम्पनी का पानी व खाना, तबियत बिगड़ी

जब तक उनकी मांगे नही पुरी की जाती अन्न पानी का त्याग जारी रहेगा - कामगार

नामी कम्पनी रैकेट बेनकाइज़र में हंगामा 

बददी / सचिन बैंसल :  मलपुर स्थित  दवा कंपनी रेैकेट बेनकाईजर हेल्थ केयर कंपनी संचालकों ने अपनी कंपनी को हिंदुस्तान फूड कंपनी को शिफ्ट करने के लेकर कामगार अपनी नौकरी को लेकर तनाव में है। पंद्रह दिन पहले दोनों कंपनियों में आपसी समझौता हुआ। लेकिन समझौते के दौरान कामगार यूनियन को विश्वास मेंं नहीं लिया गया।  नहीं कामगारों को नई कंपनी के किसी अधिकारी ने उनकी नौकरी की सुरक्षा को लेकर कोई आश्वासन दिया गया है। जिससे कामगारों ने 15 दिन से कंपनी की ओर से मिलने वाला भोजन त्याग दिया है और अपना भोजन लेते है। वहीं कामगारों ने सोमवार से कंपनी का पानी भी लेना छोड़ दिया है। कामगारों की एक ही  मांग है कि उन्हें यह आश्वासन दिया जाए कि उनकी नौकरी सुरक्षित या नहीं।
बिना पानी पीये कंपनी के कामगार रविंद्र, अजय, शंकर, कमल, पिंटू, सोम सिंह, सुशील की तबियत बिगड़ गई जिन्हें उपचार के लिए बद्दी अस्पताल लाया गया। बद्दी अस्पताल के बाहर कामगारों ने अपनी इस जायज मांग को लेकर नारेबाजी भी की। कामगार यूनियन के महासचिव विकास, शिव कुमार, दीप चंद, कुलदीप, सुरेश सोनू, संजीव, किशोरी लाल, काका राम, ललित, नरेश, शुभम, अशोक, प्रवीण, पवन, रवि, रजनीश, काका, गुड्डू, विकास, अरूण, बृजकृष्ण ने कंपनी संचालकों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें कंपनी की अधिकारियोंं की ओर से नौकरी को लेकर आश्वासन नहीं मिलता है तब तक वह कंपनी का खाना और पानी नहीं लेंगे। उधर, कंपनी के दिपेश रामटा और भागेश से  संपर्क किया लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की टिप्पणी देने से इंकार किया।