WhatsApp देगा Status रिपोर्ट करने की अनुमति, नए फीचर पर काम जारी

WhatsApp देगा Status रिपोर्ट करने की अनुमति, नए फीचर पर काम जारी

नई दिल्लीः वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो यूजर्स को डेस्कटॉप बीटा पर स्टेट्स अपडेट की रिपोर्ट करने की अनुमति देगा। WABetaInfo के मुताबिक नया फीचर यूजर्स को स्टेटस सेक्शन के मेन्यू में स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की अनुमति देगी। अगर यूजर्स किसी भी ऐसे संदिग्ध स्टेट्स अपडेट को देखते हैं जो मैसेजिंग ऐप शर्तों का उल्लंघन कर सकता है, तो वे इसे नए विकल्प के साथ मॉडरेशन टीम को रिपोर्ट कर सकेंगे।

रिपोर्टिंग मैसेज की तरह ही स्टेट्स अपडेट कंपनी को मॉडरेशन रीजन से फॉरवर्ड किया जाएगा ताकि वे देख सकें कि स्टेट्स से उल्लंघन हुआ है या नहीं। हालांकि, यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को भी ब्रेक नहीं करती है। इन मैसेज के कंटेंट को न तो वॉट्सऐप और न ही मेटा देख सकेगा और साथ ही उनकी निजी कॉल को भी कोई नहीं सुन सकता है, लेकिन प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी के लिए एक रिपोर्ट विकल्प लाना महत्वपूर्ण है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेट्स अपडेट की रिपोर्ट करने की एबिलिटी अभी अंडर डेवलपमेंट है और इसे वॉट्सऐप डेस्कटॉप बीटा के भविष्य के अपडेट में जारी किया जाएगा।