बददी के पत्रकार को वार्ड 9 निवासी ने दी जान से मारने की धमकी

बददी के पत्रकार को वार्ड 9 निवासी ने दी जान से मारने की धमकी

घरों में अवैध दुकानें बनाकर नियम तोडने की छापी थी खबर

नगर परिषद व हिमुडा की लचर कार्यप्रणाली से हो रहा गोरखधंधा

बददी/सचिन बैंसल: बददी के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को अवैध कार्य करने वाले व्यक्ति ने धमकाया वहीं उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी  है। पत्रकार की गलती सिर्फ इतनी है कि उसने बुधवार को हाऊसिंग बोर्ड एक , दो व तीन में घरों में बनी अवैध दुकानों का मसला प्रमुखता से उठाया था। गौरतलब है कि हाऊसिंग कालोनियों में लोगों ने अपने घरों में ही दर्जनों दुकानें बना ली है जिससे जहां ट्रैफिक में बाधा पडती है वहीं घरेलू बिजली का भी व्यावसायिक प्रयोग होता है। 

खबर प्रसारित होने के बाद उपरोक्त व्यक्ति अपने पुत्र के साथ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा के चक्कां रोड स्थित समाचार पत्र के कार्यालय में पहुंचा और पूछा कि आपने मेरे मकानों व घरेलू परिसरों की फोटो क्यों खींची। जब नगर परिषद व हिमुडा को कोई आपत्ति नहीं है तो आप क्यों इस मामले को उठा रहे हो। इसके बाद पत्रकार ने पुलिस स्टेशन बददी में पूरे मामले की शिकायत दी और बददी के तमाम मीडीया कर्मी भी उनके साथ रहे।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि उपरोक्त व्यक्ति ने मेरे परिवार व मेरी दुकान में आने वाले ग्राहकों के सामने जहां बदतमीजी की वहीं कहा कि मैं आपको गोली मार दूंगा। अगर आपने अपनी रिपोर्टिंग बंद नहीं की तो आपको बक्शा नहीं जाएगा और आपके साथ बहुत बुरा होगा। एक दर्जन से ज्यादा मीडीया कर्मियों ने पुलिस थाना प्रभारी बददी दयराम ठाकुर को दिए ज्ञापन में कहा हैए कि इस मामले में आरोपी के विरुद्व कडी कार्यवाही की जाए अन्यथा प्रेस संगठन संघर्ष करने व धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर थाना प्रभारी दयाराम ने कहा कि हमारे पास शिकायत आई है और हम आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं। इस अवसर पर हाऊसिंग बोर्ड फलेटस के सदस्य कुलवीर आर्य व हरिओम योगा सोसाईटी के अध्यक्ष डा श्रीकांत शर्मा सहित विभिन्न प्रेस संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।