Virat kohli ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड  

Virat kohli ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड  

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक और बड़ा अंतरराष्ट्रीय करियर में बड़ा रिकार्ड बनाया है। विराट कोहली ने टीम की दूसरी पारी के दौरान जब अपने 12वें रन को पूरा किया तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रनों का आंकड़ा छूने वाले 6वें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन गए। वहीं कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं।

विराट कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में बेहद कम पारियां खेलने वाले भी बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने जहां अपनी 577वीं पारी में अपने 25000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे तो वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग ने 588 पारी में इसे पूरा किया था। विराट कोहली ने सिर्फ 549 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया।

कोहली ने 31313 गेंदों का सामना करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 25000 रन पूरे किए हैं। साल 2008 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के बाद कोहली का क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। कोहली वनडे में जहां सबसे तेज 11000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पर 27 शतकीय पारियां भी दर्ज हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 6 खिलाड़ी ही 25000 रनों की आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रिकी पोटिंग के अलावा कुमार संगकारा और महेला जयर्वधने और जैक कैलिस का नाम शामिल है. विराट कोहली 21वीं सदी में डेब्यू करने के बाद इस आंकड़े को छूने वाले पहले खिलाड़ी भी बने हैं।