बददी/सचिन बैंसल: बरोटीवाला की सीमा पर मंडावाला में खुली डॉ. लाल लैब पेथ का बिरला टैक्टाईल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रयोग शाला में लिए जाने वाले सैंपल की जांच में गुणवत्ता होनी चाहिए। उन्होंने प्रयोगशाला की संचालिका प्रीतपाल को आश्वाशन दिया कि उनकी कंपनी के कामगार गुणवत्ता होगी तो उनकी कंपनी के सभी कामगार यहां पर अपने रूटीन के टैस्ट कराएंगे। प्रीतपाल ने आश्वासन दिया कि उनकी लैब गुणवत्ता के लिए विश्व स्तरीय है और उनका प्रयास रहेगा कि वह अपने सैंपल की गुणवत्ता को बरकार रखेंगी। उन्होंने मुख्य अतिथि का अपना कीमती समय देने के लिए अभार जताया।
लाज मोटर के एमडी राम कौशल, सहायक निदेशक देवव्रत यादव, शाखा प्रबंधक अलोक कुमार रंजन, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमराज राणा, विश्वजीत कुमार, लाज इंस्योरेंस से अनुसुईया, एसएन वीए ग्रुप से परमवीर चौहान, भारतीय मजदूर संघ के राज्य उद्योग प्रबारी मेला राम चंदेल, राकेश यादव, कुलबीर जमवाल, विकास जमवाल समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।