अपडेट हुए पैट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर के रेट?

अपडेट हुए पैट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर के रेट?

नई दिल्ली। कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर 19वें दिन भी राहत है। बता दें ब्रेंट क्रुड 122 डॉलर के पार चला गया है। इस बीच  तेल कंपनियों ने आज यानी 10 जून शुक्रवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-diesel price) जारी कर दी हैं। आज दिल्ली में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल ₹96.72 लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

-- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर
-- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर और डीजल 94.04 रुपये 
-- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये लीटर
-- पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये लीटर
-- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर
-- मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये लीटर
-- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर
-- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर
--परभणी  में पेट्रोल  114.38 और डीजल    98.74 रुपये लीटर बिक रहा है।
--श्रीगंगानगर  में आज पेट्रोल  113.49 रुपये और डीजल   98.24 रुपये लीटर बिक रहा है।
--जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और  डीजल  93.72 श्रुपये लीटर बिक रहा है 

रूस ने भारत को सस्ता क्रूड ऑयल देने से मना कर दिया है।रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की दो सरकारी तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिदुस्तान पेट्रोलियम की रूसी कंपनी रोसनेफ्ट के साथ तेल खरीद को लेकर कई दिनों से बातचीत चल रही थी जो फेल हो गई है।

बता दें कच्चा तेल एक डॉलर महंगा होने पर 8000 करोड़ रुपये का बोझ भारतीय तेल कंपनियों पर पड़ता है। अक्तूबर 2014 के बाद कीमत रिकार्ड स्तर पर हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढने के बावजूद कीमत स्थिर रही थी। पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु चुनाव के दौरान भी दाम स्थिर रहे थे। पश्चिम बंगाल चुनाव के वक्त 27 फरवरी से 23 मार्च तक पेट्रोल के दाम 91.17 रुपए और डीजल की कीमत 81.47 पर स्थिर रही थी। जबकि, इस दौरान कच्चा तेल मंहगा हुआ था।