माईक्रोटेक कम्पनी विवाद सुलझाने में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का रहा अहम रोल

माईक्रोटेक कम्पनी विवाद सुलझाने में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस का रहा अहम रोल

मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा: राजीव राणा
मजदूरों के हक में फैसला देकर असंगठित कामगार संगठन ने पेश की नई मिसाल

बददी / सचिन बैंसल: लगातार पांच दिन से बददी के माईक्रोटेक उद्योग में मजदूरों व प्रबंधकों में चला आ रहा गतिरोध समाप्त करवाने में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई। हमीरपुर से विशेष तौर पर पहुंचे असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कंाग्रेस के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने प्रबंधकों से बात कर प्रशासन के माध्यम से इसका हल निकलवाया और मामला शांत किया। बददी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजीव राणा ने कहा कि शनिवार से लगभग 400 कामगारो को माइक्रो टेक कम्पनी काठा से निकाले जाने के बाद, मसला ना सुलझने पर मुझे हमीरपुर से यहां आना पड़ा क्योंकि यह किसी के पेट व रोजगार से जुडा मसला था।
उन्होने कहा कि हमने  प्रबंधक वर्ग से बात की जहां पहले से प्रशासन से मौजूद था। राजीव राणा ने कहा कि  व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने नियोक्ता (ठेकेदार) जिनके अधीन ये बर्कर्स काम कर रहे थे, और मजदूरों के प्रतिनिधियों से बात करके 400  कामगारों के हित में फैसला करवाया। उन्होने बताया कि श्रमिकों की ओर से मुख्यत: तीन मांगो को रखा जिसमें सभी कामगारों को मई माह का बकाया वेतन दिनांक 7 जून मध्य रात्रि तक कामगारों के बैंक खातों के माध्यम से भुकतान कर दिया जायेगा।सभी कामगारों को कूल चुकता भुगतान एक महीने का वेतन लॉइलटी बोनस के तौर पर सभी कामगारों के खातों में 15 जून मध्य रात्रि तक अदा कर दिया जायेगा।
राणा ने बताया कि इसके अलावा सभी नियोक्ता (ठेकेदार )अपने अधीन कामगारों को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे और इच्छुक कामगार  16 जून तक अपने अपने दस्तावेज जमा करवाएंगे। प्रदेश चेयरमैन ने कहा कि कुछ एक स्वार्थी लोगों के कारण बददी बदनाम हो रही है, लेकिन असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ऐसे कृत्य की घोर निंदा करते हैं, और मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा,ये लोग अपना हित साधने के लिये किसी भी नीच हरकत पर उतर जाते हैं।  राणा ने तीखे व्यंग्य में कहा, कि हम किसी भी, किसी के निजी कार्य, जिंदगी में हस्ताक्षेप नहीं करते, लेकिन किसी भी तरह का शोषण का जबाब उसी तरीके से दिया जायेगा।