प्रदेश भर से यूनियनों और जथेबंदियों ने मांगों को लेकर लगाया धरना, देखें वीडियो

प्रदेश भर से यूनियनों और जथेबंदियों ने मांगों को लेकर लगाया धरना, देखें वीडियो

बैरिकेडिंग, वाटर कैनन, पुलिस की टुकड़ियां तैनात

चंडीगढ़/ प्रवेश: पंजाब स्तरीय महा रैली का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 39 की अनाज मंडी में किया गया । इस महा रैली में पंजाब प्रदेश भर से यूनियनों एवम् जथेबंदियों ने हिस्सा लिया । इस महारैली का मुख्य उद्देश्य लंबे अरसे से लंबित पड़ी मांग है । यूनियनों के प्रधान और आयोजकों के बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों को लेकर पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने जनता से बड़े बड़े वादे कर रखे थे । आम आदमी पार्टी सरकार बने काफी समय हो चुका है परंतु मान सरकार के वादे आधार में लटके हुए है । उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने पंजाब के कच्चे कर्मचारियों को अब तक लारे में लगा कर रखा हुआ है।

यदि उनकी इस महारैली का पंजाब के मुख्यमंत्री ने संज्ञान ना लिया तो यह महारैली विधानसभा की ओर कूच करेगी । साथ ही जैसे जैसे विधानसभा सत्र चलेग वैसे वैसे मोहाली में यह महारैली अपना विधानसभा चालू करेगी और सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवाएगी । पंजाब स्तरीय महा रैली का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर 39 की अनाज मंडी में किया गया । इस महा रैली में पंजाब प्रदेश भर से यूनियनों एवम् जथेबंदियों ने हिस्सा लिया । इस महारैली का मुख्य उद्देश्य लंबे अरसे से लंबित पड़ी मांग है । यूनियनों के प्रधान और आयोजकों के बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना आंगनवाड़ी कर्मचारियों की मांगों को लेकर पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने जनता से बड़े बड़े वादे कर रखे थे । आम आदमी पार्टी सरकार बने काफी समय हो चुका है परंतु मान सरकार के वादे आधार में लटके हुए है । उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने पंजाब के कच्चे कर्मचारियों को अब तक लारे में लगा कर रखा हुआ है।

यदि उनकी इस महारैली का पंजाब के मुख्यमंत्री ने संज्ञान ना लिया तो यह महारैली विधानसभा की ओर कूच करेगी । साथ ही जैसे जैसे विधानसभा सत्र चलेग वैसे वैसे मोहाली में यह महारैली अपना विधानसभा चालू करेगी और सरकार की जन विरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवाएगी । वहीं एक तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। बैरिकेडिंग, वाटर कैनन, पुलिस की टुकड़ियां तैनात दिखाई दी । लेकिन महज 100 मीटर की दूरी पर चंडीगढ़  में प्रवेश करने हेतु द्वार खुला नजर आया जहां से प्रदर्शनकारी आराम से आ जा रहे है । 
गौरतलब है की इस रास्ते से महज़ 50 मीटर दूरी पर पंजाब सरकट हाउस है । जहां पंजाब सरकार के कई मंत्रियों के निवास है ।