डूबती  भाजपा को बचाने के लिए आ रहे केंद्रीय मंत्री- पायलट

डूबती  भाजपा को बचाने के लिए आ रहे केंद्रीय मंत्री- पायलट

राम कुमार के रैली देख गदगद हुए सचिन पायलट

केंडीडेट के स्थान पर फूल पर मोहर लगाने की कर रहे आग्रह

बददी/सचिन बैंसल:  राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की हालत को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व में पूरा जोर लगा लिया है लेकिन अब इस सरकार के विदा होने के दिन आ गए है। प्रधानमंत्री ने स्वयं इस बात का माना है। वह हर जगह जाकर यह कह रहे है कि केंडीडेट को देख कर केवल फूल पर बटन दबांए। ऐसा तभी कर रहे है कि प्रदेश का नेतृत्व काफी कमजोर रहा जिससे प्रदेश का विकास काफी पीछे चला गया। वह सोमवार को बद्दी में कांग्रेस के प्रत्याशी  चौधरी राम कुमार की चुनावी जन सभा में बोल रहे थे।

उन्होंने इस बात पर हैरानी  जताई है कि मंहगाई ने आज आम लोगों को जीना दुभर कर दिया लेकिन कोई भी बड़ा नेता इसके लिए कोई योजना  बनाने और बोलने को तैयार नहीं है। पिछले पांच साल की रिपोर्ट कोई देना नहीं चाहता है। केवल अगले पांच साल की बात करते है।  मंहगाई की जब बात करते है तो भाजपा नेता हिंदु मुसलिम विवाद बताते और जब बेरोजगारी की बात करते है तो मंदिर मस्जिद की बात  करते है। जनता विकास चाहती है। इसलिए इस बार हिमाचल में बदलाव की मूड़ में  है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा टकराव की राजनीति करती है वहीं कांग्रेस आपसी भाईचारा और सभी को साथ लेकर चलने की बात करते है। टकराव के चलते देश में संपर्क टूट रहा है। कांग्रेस एकजुटता को बनाए रखना चाहती ैह। लोग जुमले और झूठे वादों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी अपने घोषणा पत्र में वायदे किये है उस पर शत प्रतिशत अमल करेगी। उन्होंने कांग्रेस सरकार की ओर से महिला को पंद्रह सौ रुपये प्रति माह देने, तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने, बेरोजगारी कम करने के लिए एक लाख लोगों को रोजगार देने की  घोषणाएं की है वह पूरी करेगी।