मैसाचुसेट्स में दो कारो की भयंकर टक्कर, हादसे में 3 भारतीय छात्रों की मौत

मैसाचुसेट्स में दो कारो की भयंकर टक्कर, हादसे में 3 भारतीय छात्रों की मौत

नई दिल्लीः अमेरिका के मैसाचुसेट्स से दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह अमेरिका के मैसाचुसेट्स में सड़क हादसे में 3 भारतीय छात्रों की मौत हो गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 छात्र जिस कार में मौजूद थे, वे दरअसल एक दूसरे की गाड़ी से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। 

इसके साथ ही इन मृतकों की पहचान पवनी गुलापल्ली (22), प्रेम कुमार रेड्डी गोडा (27), और साई नरसिम्हा (22) के रूप में हुई है। वहीं बर्कशायर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस के मुताबिक मैसाचुसेट्स पुलिस घटना में शामिल दो गाड़ियों की टक्कर के मामले की आगे की जांच कर रही है। इस हादसे में पांच घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले पर पुलिस की जानकारी के अनुसार, आज  सुबह करीब साढ़े पांच बजे उत्तर दिशा की ओर से आ रही एक कार दक्षिण दिशा की तरफ से आ रहे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई है। इससे कार में सवार चार अन्य मनोज रेड्डी डोंडा (23), श्रीधर रेड्डी चिंताकुंटा (22), विजीत रेड्डी गुम्माला (23) और हिमा ईश्वर्या सिद्दीरेड्डी (22) को इलाज के लिए बर्कशायर मेडिकल सेंटर ले जाया गया। अन्य वाहन के चालक अरमांडो बॉतिस्ता-क्रूज (46) को इलाज के लिए फेयरव्यू मेडिकल सेंटर ले जाया गया है।