चंडीगढ़ की इस मार्किट में गिरा पेड़, कार के टूटे शीशे

चंडीगढ़ में पेड़ों की गिरने का सिलसिला लगातार जारी

चंडीगढ़ की इस मार्किट में गिरा पेड़, कार के टूटे शीशे
चंडीगढ़ की इस मार्किट में गिरा पेड़

चंडीगढ़: जिलें में पेड़ों की गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर से एक और बार शहर में पेड़ गिरा है। सुबह 9:30 बजे सेक्टर 46 की मार्केट के सामने एक पेड़ कार पर गिर गया। हालांकि गनीमत यह रही कि परिवार बाल-बाल बच गया लेकिन कार के शीशे पूरी तरह से टूट गए। बता दें कि कुछ ही दिन पहले सेक्टर-17 चौक पर पेड़ की बड़ी टहनी अचनाक टूटकर सड़क पर गिर गई थी। हादसा दोपहर दो बजे के करीब हुआ था।

शहर में ज्यादातर पेड़ खोखले हो चुके हैं। इस वजह से बिना किसी बारिश और तूफान के भी पेड़ गिर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिस समय पेड़ की शाखा टूटी उस समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही हो रही थी। हालांकि पेड़ गिरने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। क्योंकि पेड़ की टहनी से सड़क का आधा हिस्सा कवर हो गया था। पेड़ गिरने के बाद मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान पहुंचे जिन्होंने ट्रैफिक को संभाला।

गौरतलब है कि सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से हुए हादसे में छात्रा हीराक्षी की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से शहर में रोजाना कहीं न कहीं पेड़ गिर रहे हैं।