दर्दनाक हादसाः घर के बाहर खेलते हुए ढाई वर्षीय बच्ची को मिट्‌टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला, मौत

दर्दनाक हादसाः घर के बाहर खेलते हुए ढाई वर्षीय बच्ची को मिट्‌टी से भरे ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला, मौत

हरियाणाः यमुनानगर में सड़क हादसे में ढ़ाई साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वह गांव मंडेबरी में घर के बाहर गली में खेल रही थी कि वहां से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया। शनिवार को बच्ची के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया। मंडेबरी गांव निवासी जसबीर सिंह ने बताया कि उनके भाई रोहित की ढाई साल की बेटी मन्नत शुक्रवार शाम को घर के बाहर गली में खेल रही थी। इसी दौरान गांव फूसगढ की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बच्ची को टक्कर मार दी।

उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्राली मिट्टी से भरा हुआ था और ड्राइवर उसे लापरवाही से चला रहा था। ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर को परिजनों की सहायता से मौके पर ही काबू कर लिया है। मन्नत की मौत से परिवार में मातम पसरा है। बच्ची का पिता रोहित है जगाधरी में कोर्ट के बाहर खाना बनाने का ठेला लगाता है। उसी से परिवार का गुजर-बसर कर रहा है। उसके पास एक 8 साल का बेटा है। परिजनों ने ट्रैक्टर ट्राली लापरवाही से चलाने के आरोप में ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।