जश्न मनाते हुए की गई फायरिंग में तीन बच्चे घायल 

जश्न मनाते हुए की गई फायरिंग में तीन बच्चे घायल 

नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक बच्चे के जन्म की खुशी में शनिवार शाम को आयोजित समारोह के दौरान जश्न मनाते हुए की गई फायरिंग में तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को नजदीकी जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि उसे शाम लगभग सात बजे सूचना मिली कि तीन बच्चे फायरिंग में घायल हो गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस जे ब्लॉक झुग्गी इलाके में पहुंची, जहां पता चला कि कुतुबद्दीन ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर एक समारोह का आयोजन किया था।

अधिकारी ने बताया कि समारोह के दौरान आमिर उर्फ हमजा ने हवा में गोली चलाई, जो जमीन से टकराते हुए पास में खेल रहे 7 साल के दो बच्चों के पेट को छूते हुए तीसरे बच्चे के कंधे पर लग गई। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र सात से आठ साल के बीच है और घटना के समय वे वहां पर खेल रहे थे।

पुलिस ने बताया कि बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं, आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी आमिर पड़ोस में ही रहता है। उसकी तलाश की जा रही है। यह भी मालूम किया जा रहा है कि उसके पास पिस्तौल कहां से आई।