हेडफोन लगाने वाले जरूर पढ़ लें यह खबर, हो सकते हैं कई नुकसान

हेडफोन लगाने वाले जरूर पढ़ लें यह खबर,  हो सकते हैं कई नुकसान

नई दिल्ली: आजकल ईयरफोन और हेडफोन का चलन काफी बढ़ गया है। ज्यादातर लोग मल्टीमीडिया कंटेट देखते वक्त इनका इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा लोग ट्रेवलिंग के दौरान म्यूजिक सुनने के लिए भी हेडफोन का यूज करते हैं। बेशक, हेडफोन आपके ऑडियो-वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदेह भी हो सकता है।

दरअसल, हेडफोन से आने वाली आवाज आपके ईयरड्रम से करीब से टकराती हैं. जिससे लंबे समय तक इन्हें यूज करने से आपके कानों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आमतौर पर आप एक दिन में अधिकतम 2 से 3 घंटे ईयरफोन इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे से ज्यादा सुनने पर आपके कानों में बैक्टीरिया की तादाद में 20 से 30% तक बढ़ोतरी हो जाती है, जो आपके कानों के लिए ठीक नहीं है. चलिए अब आपको हेडफोन के ज्यादा इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं.

कानों में दर्द

जब आप हेडफोन लगाकर ज्यादा देर तक तेज आवाज में म्यूजिक सुनते हैं, तो आपके कानों के अंदर एक अजीब सी आवाज गूंजती है, जिससे आपके कानों में दर्द होने लगता है।

दिमाग पर बुरा असर

बता दें कि हेडफोन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स पैदा करता है. इसलिए इसका ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. ज्यादा देर तक फोन इस्तेमाल करने से दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है।

चक्कर आना

अगर आप हेडफोन लगाकर म्यूजिक सुनते है या फिर चलते-फिरते किसी लंबे समय तक बात करते हैं, तो यह आपके लिए घातक हो सकता है। हेडफोन से आपके कानों में तेज आवाज आती है, जिससे ईयर कैनल पर दबाव पड़ता है। इस वजह से आपको चक्कर आ सकते हैं।

कान में इनफेक्शन

कई बार हम अपने हेडफोन अन्य लोगों के साथ शेयर करते हैं. ऐसे में ईयरफोन स्पंज के जरिए बैक्टीरिया एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाते हैं, जिससे कानों में इंफेक्शन हो सकता है।