यह कंपनी Free में बदलेगी स्मार्टफोन का डिस्प्ले, नहीं देना होगा एक भी पैसा 

यह कंपनी Free में बदलेगी स्मार्टफोन का डिस्प्ले, नहीं देना होगा एक भी पैसा 

नई दिल्ली : वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोनों का मार्केट में काफी क्रेज है इसकी वजह यह है इन स्मार्टफोंस में मिलने वाले फीचर्स और इनका डिजाइन बाकी फोनों के मुकाबले बेहतर होता है। वनप्लस स्माटफोन के कई सारे मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध है और कंपनी लगातार नए मॉडल्स को भी भारतीय बाजार में उतार रही है और कंपनी अपने समार्टपोन में हर उस फीचर को शामिल करने पर जोर दिया जाता है जो आपका काम आसान बना सके।

पिछले कुछ दिनों से एक बड़ी समस्या जो 1 प्लस स्मार्टफोंस के साथ पेश आ रही है वह यह है कि, के कुछ मॉडल्स के डिस्प्ले पर अचानक से ग्रीन लाइन अपीयर हो जाती है। इससे कोई बहुत बड़ी समस्या तो नहीं होती है लेकिन फिर भी यह डिस्प्ले की खराबी की वजह से होता है। ऐसे में कंपनी ने एक नया तरीका निकाला है जिससे ग्राहकों को स्मार्ट फोन का डिस्प्ले बदलवाने के लिए एक भी रुपए चुकाने नहीं पड़ेंगे.

एसे फ्री में बदलें टिस्प्ले

वनप्लस स्माटफोन कि डिस्प्ले पर अगर ग्रीन लाइन अपीयर हो जाती है तो ऐसे में आपको वनप्लस के कस्टमर केयर सेंटर पर जाना पड़ेगा। सबसे पहले आपका स्मार्टफोन कस्टमर केयर सेंटर पर लिया जाता है और उसे चेक किया जाता है और आपकी समस्या सही पाए जाने पर आपको उसके बारे में बताया जाता है। अगर आप इस डिफेक्टिव डिस्प्ले को बदलना ना चाहते हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी की तरफ से यह फ्री में ही बदला जाएगा।

आपको बता दें कि फ्री में अपने वनप्लस स्मार्टफोन के डिफेक्टिव डिस्प्ले को बदलवाने के लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। चाहे आपके स्मार्टफोन की वारंटी हो या ना हो अगर इसकी डिस्प्ले पर ग्रीनलाइन अपीयर हो रही है तो कंपनी इसे फ्री में ही बदलेगी ।