सोने और चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल

सोने और चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कीमतों में उतार चढ़ाव के चलते भारतीय बाजार में भी सोने के दाम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। रोजाना सोने और चांदी के दाम घट बढ़ रहे हैं। आज भी सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड आज 60,000 के लेवल को पार कर गया है। इसके साथ ही चांदी भी 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम के करीब पहुंच गई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 60413 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्ड का भाव 58220 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी भी आज तेजी के साथ ट्रेड कर रही है। सिल्वर का भाव आज 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 69353 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रही है। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां पर भी गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में जोरादर उछाल देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 1990 डॉलर प्रति औंस और चांदी 22.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा।