फिर पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, जाने क्यों रोका काफिला, देखें वीडियो

फिर पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, जाने क्यों रोका काफिला, देखें वीडियो

कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर आम लोगों के लिए प्रोटोकॉल तोड़ा। आम तौर पर जब प्रधानमंत्री का काफिला गुजर रहा होता है, तो उस रुट पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाती है। लेकिन जब उसके काफिले के रास्ते में एक एंबुलेंस आया, पीएम मोदी ने फौरन अपना काफिला रुकवाया और एंबुलेंस को पहले जाने के लिए रास्ता दिया।

पीएम मोदी के इस व्यवहार की काफी चर्चा हो रही है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए कांगड़ा पहुंचे थे। चुनावी रैली को संबोधित कर पीएम जब लौट रहे थे तो एक एंबुलेंस रास्ते में आ गई। इस देख कर पीएम मोदी ने तुरंत अपना काफिला रोकवाया और उसे पहले निकलने का रास्ता दिया।

पीएम ने जिस तरह प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने काफिले को रुकवा लिया और एंबुलेंस को जाने के लिए जगह दी, उसकी काफी तारीफ हो रही है। पीएम मोदी की यह संवेदनशीलता गुजरात में भी पिछले महीने देखी गई थी। पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय रास्ते में एक एंबुलेंस को देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया था। उस वक्त भी पीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ था।