सोढल रोड पर बुलेट पर पटाके बजाने पड़े युवक को मंहगे, पुलिस ने काबू कर की धुनाई, देखें वीडियो

सोढल रोड पर बुलेट पर पटाके बजाने पड़े युवक को मंहगे, पुलिस ने काबू कर की धुनाई, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः महानगर में सोढल रोड़ पर युवक को बुलेट पर पटाखे बजाना उस समय मंहगा पड़ा, जब सोढल रोड़ स्थित नाके पर पुलिस के सामने बुलेट पर पटाखे बजाए। इस दौरान पुलिस ने बुलेट सवार का पीछा कर उसे काबू किया और उसकी धुनाई कर उसके ही पटाखे बजा दिए। दरअसल, पुलिस ने सोढल रोड स्थित सिल्वर प्लाजा के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान शराब के नशे में बुलेट सवार युवक बाइक पर पटाके बजाता हुआ तेज गति से आ रहा था।

जिसे पुलिस वालों ने रुकने का इशारा भी किया। लेकिन युवक ने बाइक को रोकने की बजाय पुलिस वालों के पास आकर तेजी से भगा ली। पुलिस ने उसका पीछा कर तुरंत काबू कर लिया। काबू किए युवक से पुलिस वालों ने नाम पूछा तो उक्त युवक नाम बताने में आनाकानी करने लगा। जिसके बाद गुस्से में आए पुलिस कर्मियों ने उसकी धुनाई कर दी। पुलिस वालों ने जब युवक को पकड़ कर उसकी धुनाई की तो मौके पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बाइक सवार युवक तेज गति से पटाके बजाता हुआ आ रहा था। पंजाब मे बुलेट मोटरसाइकिल से पटाके बजाने पर प्रतिबंध है। युवक को नाके पर रोकने की कोशिश की तो उसने तेज गति से बाइक भगा ली। किसी का या अपना नुकसान न कर ले इसलिए पीछा करके उसे काबू किया गया। युवक ने शराब पी रखी थी। फिलहाल बाइक का चालान काट कर और वॉर्निंग देकर उसे छोड़ दिया गया है। युवक पुलिस वालों से यह कहता हुआ सुना गया एक बार छोड़ दो आगे से ऐसा नहीं करूंगा, गलती हो गई।