इंदौरः जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है जिसमें एक मसाज पार्लर में विदेशी लड़कियों से सेक्स रैकेट का अवैध कारोबार चलाने का दावा किया गया है। वीडियो में देख सकते है कि कुछ लोग मसाज पार्लर में घुसकर पूछताछ करते है। जिसके बाद मामलें में खुलासा हुआ कि ये मसाज पार्लर आरएसएस के बड़े पदाधिकारी मनु गोखले और दिव्य दत्त की है। जहां इस तरह का अवैध काला कारोबार चल रहा है। सोशल मीडिया में इस तरह के वीडियो 7 जून से वायरल हो रहे है।
पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि इस मसाज पार्लर में स्पेशल थाई मसाज भी उपलब्ध कराते है। कस्टमर्स को जिसमें दो लड़कियां तेल से सना तन लेके कस्टमर की मसाज करती है और एक्सट्रा सर्विस के बदले में लड़कियां मोटे रकम वसूलती है। आरएसएस मध्यप्रदेश के दो बड़े पदाधिकारी मनु गोखले और दिव्य दत्त इंदौर में मसाज पार्लर और सेक्स रैकेट चलाते पकड़े गए।
इस थाई मसाज को कोर्ड word में ये सना_तन_मसाज भी बोलते थे। लड़कियां इस मसाज पार्लर में मास्क लगाकर कस्टमर्स के साथ सेक्स वीडियो भी बनाकर भी बेचते है। इस काले कारोबार से जिन ट्विटर हैंडल के लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया है उनका दावा है कि आरएसएस के दोनों पदाधिकरियों ने इसी सेक्स रैकेट के बाद अपने लिए आलीशान घर और ऑफिस बना लिया था।