पाकिस्‍तान में बाढ़ से हालात हो रहे हैं खराब

पाकिस्‍तान में बाढ़ से हालात हो रहे हैं खराब

6 लाख लोग विभिन्‍न बीमारियों की चपेट में आए

इस्‍लामाबाद-पाकितान में बाढ़ के साथ अब हालात और खराब हो रहे हैं। अब बाढ़ प्रभावित इलाकों में संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। देश भर में 6.60 लाख से अधिक लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। ये आंकड़े जुलाई से सितंबर के बीच के हैं। पाकिस्‍तान सरकार के आंकड़े बताते हैं कि 149551 लोग डायरिया और 142739 स्किन रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं, 132485 लोग सांस की बीमारी, करीब 50 हजार लोग मलेरिया से जूझ रहे हैं।