पार्सल के देने के बहाने पिस्तौल लेकर कारोबारी के घर घुसा लुटेरा, घटना सीसीटीवी में कैद

पार्सल के देने के बहाने पिस्तौल लेकर कारोबारी के घर घुसा लुटेरा, घटना सीसीटीवी में कैद
पार्सल के देने के बहाने पिस्तौल लेकर कारोबारी के घर घुसा लुटेरा

चंडीगढ़ः चोरी की वारदातों के मामलों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। दिन-दिहाड़े बेखौफ चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं आज सेक्टर-35 में मनी एक्सचेंज कारोबारी सुनील बजाज के पार्सल के देने के बहाने चोर पिस्तौल के बल पर घर में घुस गया। मामले की जानकारी देते हुए कारोबारी सुनील बजाज ने बताया कि आरोपी ने पार्सल देने के बहाने घर की घंटी बजाई और कहा कि उनका पार्सल आया है। घर में मौजूद एक महिला ने दरवाजा खोला।

इतने में आरोपी ने पिस्टल निकाल ली और घर में दाखिल हो गया। इस दौरान घर में सुनील बजाज की पत्नी, पोता, दो बहुएं और नौकर मौजूद थे। पिस्टल देखते ही सभी लोग घबरा गए। इस बीच मौका देखते ही दरवाजे के पास खड़ा 12 वर्षीय पोता बाहर दौड़ता हुआ आया और बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। लूटेरा पकडे जाने के डर से तेजी से भागता हुआ वह मुख्य द्वार के पास पहुंचा और उसे गेट फांदकर भाग गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दोपहर लगभग पौने तीन बजे आरोपी हरे रंग के एक ऑटो में बैठकर सुनील के घर के पास आया। हालांकि चोर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहा। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के घरों और चौराहे पर लगे कैमरों को भी खंगाल रही है। पुलिस अनुसार यह वारदात एक मिनट के अंदर हुई है। लेकिन 12 वर्षीय बच्चे की बहादुरी की वजह से चोर वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।