पेंशनर्स महासंघ ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल

पेंशनर्स महासंघ ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल

ऊना / सुशील पंडित : भाजपा के ऊना जिला मुख्यालय में सोमवार को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में कई मुद्दों पर मंथन हुआ। बैठक में महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों से परेशान जनता मात्र 3 महीनों में ही सड़कों पर आ गई है। झूठे वादों पर सवार होकर सत्ता में आई कांग्रेस ने प्रत्येक घर में महिलाओं के बीच विवाद खड़े कर दिए हैं। हम अभी तक भूले नहीं हैं कि कांग्रेस के नेता चुनावी रैलियों में कहा करते थे कि सरकार गठन के 10 दिनों के भीतर, पहली कैबिनेट मीटिंग में ही हम पुरानी पेंशन को बहाल कर देंगे। आज उनके वादे भी चुनावी रैलियों की तरह अतीत की बात बनकर रह गए हैं।

तीन महीने हो चुके हैं और पेंशनर्स सत्ताधारी नेताओं के मुंह की ओर देख रहे हैं कि कब वो अपना वादा निभाएंगे। कांग्रेस अब एसओपी जारी करते हुए टालमटोल में लगी है। वह समय खरीद रही है। बहानेबाजी छोड़ सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। बैठक में आए हुए जिलों के अध्यक्षों ने अपनी अपनी रिपोर्ट की जानकारी दी। साथ में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ने पेशनर्स की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो महासंघ भविष्य में उग्र रणनीति बनाएगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुभाष पठानिया, बलराम पुरी, ब्रजलाल ठाकुर, बीके सोनी, अजय खट्टा, एमएल शर्मा, अजय पराशर, किशोरी लाल, हरभजन गुलेरिया (अध्यक्ष ऊना), मोहन लाल, सतपाल, चरणा, पुरुषोत्तम हमीरपुर, बाबूराम सोलन व अन्य मौजूद रहे।