दिल्ली : दिल्ली के दयालपुर थाने के तहत चांद बाग से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां पर एक लैपटॉप सेल फ्रेक्ट्री में आग लगने से एक महिला के जिंदा जलने की जानकारी प्रापत हुई है। दमकल की गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक़, दयालपुर थाना इलाके में 6 मई की शाम लगभग 3:15 बजे कॉल मिली थी कि चांद बाग के ई–9 बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगी है। इसके बाद पुलिस को पता चला कि आग ई-9, चांदबाग के बेसमेंट में लगी थी, जो लैपटॉप सेल की फैक्ट्री थी। दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे।इसमें एक युवती की जिंदा जलकर मौत भी हो गई। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लकर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।