वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची Team India, ऑस्ट्रेलिया से होगी कांटे की टक्कर

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची Team India, ऑस्ट्रेलिया से होगी कांटे की टक्कर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में जैसे ही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की टीम इ्ंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए मैच में कीवियो ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया। इस के बाद कीवी टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई।

अगर यह मुकाबला श्रीलंका की टीम जीत जाती तो भारत की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह थोड़ा मुश्किल हो जाती। लेकिन न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराने के बाद भारत की राह आसान कर दी। अब फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा।

भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज से किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। इस श्रृंखला में भारत ने कीवियों को 1-0 से हराया। कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। जबकि मुंबई में हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने कीवियों को 372 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी