शिक्षक अपनी दक्षता से राष्ट्र को आगे ले जाने में सहायक :यशपाल ठाकुर

शिक्षक अपनी दक्षता से राष्ट्र को आगे ले जाने में सहायक :यशपाल ठाकुर

10 उत्कृष्ठ शिक्षकों को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह किए भेंट

ऊना/सुशील पंडित : रोटरी क्लब ऊना ने निजी होटल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर क्लब ने जिला ऊना के अलग-अलग स्कूलों से चयनित 10 उत्कृष्ठ शिक्षकों को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऊना के वरिष्ठ सदस्य व प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से सेवानिवृत अतिरिक्त सचिव यशपाल ठाकुर ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते है।

उन्होंने कहा कि शिक्षक ही समाज में उत्कृष्ठ लोगों को तैयार करते है, जोकि अलग-अलग कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता से राष्ट्र को आगे ले जाने में सहायक साबित होते है। उन्होंने चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ठ योगदान को जारी रखेंगे, तथा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सहीं दिशा देकर उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए तैयार करेंगे। कार्यक्रम को रोटरी क्लब ऊना के प्रधान बलदेव चंद ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब हर वर्ष सिग्रेचर प्रोजेक्ट के तहत सितंबर माह में शिक्षकों को सम्मानित करता है। कार्यक्रम को रोटरी सचिव ई. संजीव अग्रिहोत्री ने भी संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऊना समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्प चला रहा है। इसमें यहां गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने, मैडिकल कैंप आयोजित करने, स्कूली विद्यार्थियों को शिक्षक कार्य में मदद, पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण व अन्य गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। वहीं समाज में उत्कृष्ठ लोगों को सम्मानित कर प्रोत्साहित भी किया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन एचएन चीटू, पूर्व प्रधान नरेंद्र कपिला, बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, सुरेंद्र ठाकुर, अनिल वशिष्ट, संजीव पुरी, जगदीश राव, सुमित अरोड़ा, यशपाल ठाकुर, प्राचार्य सोमलाल धीमान व अन्य सदस्य उपस्थित थे। 
ये हुए सम्मानित
कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल ऊना से कम्प्यूटर साईंस प्रवक्ता विपिन कुमार, अंग्रेजी प्रवक्ता सोनिया शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ऊना से प्रवक्ता कैमिस्ट्री निशा धीमान, बदोली वरिमापा स्कूल से टीजीटी विश्व कुमार रत्न, खडड सीसे स्कूल से प्रवक्ता अंग्रेजी हरप्रीत कौर, समूर कलां प्राथमिक से जेबीटी शिक्षक मीनू बाला, चताड़ा प्राथमिक स्कूल से जेबीटी नीना कुमारी, धमांधरी वरिमापा से प्रवक्ता राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, तलमेहड़ा वरिमापा से प्रवक्ता जीवन मोदगिल, डीसी कालोनी प्राईमरी मॉडल स्कूल हैड टीचर रंजना को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए रोटरी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया। 
-----------------