ड्रेन में गंदा पानी छोड़ने वाले उद्योगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: गुरपाल सिंह इंडियन

ड्रेन में गंदा पानी छोड़ने वाले उद्योगों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: गुरपाल सिंह इंडियन

आप नेताओ ने गुरपाल सिंह इंडियन के नेतृत्व में किया काला संघिया ड्रेन का निरीक्षण,फैक्ट्रीओ द्वारा छोड़ा जा रहा ड्रेन में कैमिकल युक्त पानी

कपूरथला (चन्द्र शेखर कालिया)। काला संघिया ड्रेन में कुछ फैक्ट्रीओ द्वारा कैमिकल युक्त पानी चोर रास्तो से छोड़ने की लगातार शिकायते मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरपाल सिंह इंडियन ने पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ अतुल कुमार और भारतीय किसान यूनियन(एकता)और ड्रेन संघर्ष कमेटी के सरगर्म सदस्य राणा सेदोवाल सहित बड़ी संख्या में शामिल लोगो के साथ काला संघिया ड्रेन का निरीक्षण किया।उन्होंने देखा की ड्रेन में कुछ फैक्ट्रीओ द्वारा कैमिकल युक्त पानी चोर रास्तो से छोड़ा जा रहा। 

जिससे लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ किया जा रहा।उन्होंने कहा कि फैक्ट्री संचालक व प्रबधको द्वारा पर्यावरण के नियमों को ताक में रखते हुए चोर रास्तो से फैक्ट्रीओ  का दूषित जहरीला पानी ड्रेन में छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण केमिकल युक्त पानी के कारण क्षेत्र के कुए,हैंडपंप,ट्यूवबेल आदि में इस केमीकल युक्त जहरीले पानी का रिसाव हो रहा है।जिसके कारण यह सभी स्त्रोतों का जल दूषित हो रहा है जो पीने योग्य नहीं है।

इन फैक्ट्रीओ के द्वारा ड्रेन में छोड़े जा रहे केमिकल युक्त जहरीले पानी के कारण जीव जंतु मर रहे हैं।क्षेत्रीय कृषकों की मवेशी यदि उक्त ड्रेन का केमीकल युक्त जहरीला पानी पीले तो मवेशी दो-चार दिन बीमार रहकर मर जाती है। इस दूषित पानी के रिसाव से ग्रामीणों निजी जल स्त्रोत्र में भी दूषित पानी आ रहा है जिसको मजबूरन पीना पड़ता है।जिससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्ना हो रही है व उक्त गंदे पानी के सेवन से चर्मरोग की भी समस्या हो रही है। इंडियन ने कहा कि क्षेत्रीय किसान ड्रेन के पानी को अपनी फसलों में सिचांई के रूप में इस्तेमाल करते हैं,परंतु नदी का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है, जिससे फसलों पर भारी प्रभाव पड़ रहा है,फसल के उत्पादन में काफी कमी आई है व जमीन की उपजाऊ क्षमता भी कम होती जा रही है।

इस विकट समस्या को लेकर पूर्व में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है,परंतु कोई उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण फैक्ट्रीओ का केमीकल युक्त पानी अभी भी धड़ल्ले से लापरवाही पूर्वक बहाया जा रहा है। इसी को लेकर गुरपाल इंडियन ने मांग की है कि फैक्ट्री के संचालक व प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया जाए। कहा कि फैक्ट्री द्वारा लापरवाही पूर्वक बहाया जा रहा केमीकल युक्त जहरीला पानी पर शीघ्र रोक लगवाई जाए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगो की सरकार है,इस लिए किसी भी सूरत में लोगो को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी और लोगो को साफ सुथरा शाशन दिया जायेगा।

इंडियन ने कहा कि ड्रेन गंदा पानी छोड़ने वाले उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना लगाना चाहिए।कहा कि इस काले जहरीले पानी से बीमारी न फैले इससे पहले इस पानी को तत्काल रोकने की अपील की।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी एससी विंग के अनमोल कुमार गिल वरिष्ठ नेता मलकीत सिंह,भारतीय किसान यूनियन (एकता) डकोंडा के ब्लाक प्रधान एवं ड्रेन संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य राणा सैदोवाल, उपाध्यक्ष अवतार सिंह सैदोवाल, गुरदेव सिंह, सुरजीत सिंह, हरनेक सिंह नथुचाहल, पवितरवीर सिंह मनन, कुलदीप सिंह केसरपुर, राजबीर सिंह चमियारा, मंजीत सिंह अठुला, सुखचैन सिंह, रेशम सिंह खुसरोपुर, बलजीत सिंह सिधवांदोना आदि किसानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।