हरोली कॉलेज में यातायत को लेकर नुक्कड़ नाटक 

हरोली कॉलेज में यातायत को लेकर नुक्कड़ नाटक 

ऊना/सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय हरोली में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नाटक सड़क सुरक्षा क्लब की संयोजिका डॉ आरती के निर्देशन में संपन्न हुआ।  नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया।  दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने का आग्रह नाटक के माध्यम से किया गया तथा विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ग्रहण की।

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री आर. एस .डडवाल ने सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे तथा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यातायात के नियमों की अवहेलना करने का परिणाम बड़ा ही दुखदाई होता है इसलिए इन नियमों की पालना करें तथा असमय  मृत्यु का ग्रास बनने से बचें। नुक्कड़ नाटक में प्रिया, अमनदीप , इकबाल सिंह, शालू नेहा, शिवानी ,बबीता , शिवानी तानिया ,किरण दीप कौर, सुखविंदर, सनेहा ने भाग लिया इस अवसर पर प्रोफेसर गुरबक्श राय  , कैप्टन सोनिका सैनी ,प्रोफेसर कल्पना शर्मा, श्री अशोक कुमार, श्री अश्विनी कुमार, भी रहे।