गुरुद्वारे में फिल्म की शूटिंग दौरान जूते पहन कर आई स्टारकास्ट, हुआ विरोध, देखें वीडियो

गुरुद्वारे में फिल्म की शूटिंग दौरान जूते पहन कर आई स्टारकास्ट, हुआ विरोध, देखें वीडियो
गुरुद्वारे में फिल्म की शूटिंग दौरान जूते पहन कर आई स्टारकास्ट

अमृतसर: पाकिस्तान के जिला अटक के हसन अबदाल इलाके में स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब मे फिल्म शूटिंग के दौरान मर्यादा का हनन हुआ है। फिल्म की स्टारकास्ट एवं टीम जूतों सहित गुरुद्वारा साहिब में आए और शूटिंग करने लगे। फिल्म ‘लाहौर—लाहौर ए’ के दर्जन भर मुस्लिम कलाकार पगड़ियां बांधकर पवित्र गुरुद्वारा में फिल्म के कुछ अंश फिल्मा रहे थे।

जब गुरुद्वारा साहिब में आई संगत ने इन्हें जूतों सहित अंदर देखा तो विरोध दर्ज किया। संगत ने इसका वीडियो भी बनाया और वायरल किया। वीडियो में बताया गया कि गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों ने फिल्म की स्टारकास्ट को सिख धर्म व परंपरा के बारे में बता रहे हैं। यह बताया गया कि श्री पंजा साहिब सिख कौम के लिए विशेष महत्व रखता है। दरअसल, ये मुस्लिम कलाकार सिखों की वेशभूषा में थे। जूते पहनकर तो अंदर गए वहीं कइयों ने सिर भी नहीं ढका था। यह गुरु घर की मर्यादा की अवहेलना थी। सिखों के विरोध के बाद मुस्लिम कलाकार दुहाई देने लगे कि हम आपके मेहमान हैं। सिख संगत ने कहा कि मेहमान भी गुरु मर्यादा में आएं तो उनका स्वागत है।

गुरुद्वारा साहिब को शूटिंग स्थल नहीं बनाया जा सकता। इन लोगों को गुरुसिखी के सिद्धांतों व मर्यादाओं की जानकारी नहीं है। कलाकारों ने पगड़ी गलत तरीके से पहनी है और क्लीन शेव में हैं। एक मुस्लिम कलाकार ने सिखों से उलझने का प्रयास भी किया। सिखों ने चेतावनी दी कि यदि वे यहां से न गए तो किसी भी प्रकार के नुकसान के वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। विरोध के बाद कलाकारों को शूटिंग छोड़कर निकलना पड़ा। दूसरी तरफ एसजीपीसी ने अभी तक इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया है। वायरल वीडियो के संदर्भ में एसजीपीसी के मीडिया सचिव कुलविंदर सिंह रमदास ने कहा कि उन्हें इस बाबत जानकारी नहीं है। वीडियो देखने के बाद ही कुछ कहेंगे।