Geyser का प्रयोग करने वालों के लिए खास खबर, भूलकर भी न करें ये गलितयां...

Geyser का प्रयोग करने वालों के लिए खास खबर, भूलकर भी न करें ये गलितयां...

नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में लोग गर्म पानी से नहाने के लिए Geyser से पानी गर्म करते हैं। गीजर की वजह से लोग सुबह -शाम आसानी से गर्म पानी कर सकते हैं । हालांकि, गीजर का इस्तेमाल करना आपके लिए जितना फायदेमंद है उतना ही खतरनाक भी है। ऐसे में गीजर इस्तेमाल करने के साथ हमें कई सावधानियां बरतनी चाहिए। अगर ये सावधानियां न बरती जाएं तो गीजर आपके लिए जान लेवा भी हो सकता है।

दरअसल, कई बार हम अपने गीजर को ऑन करके भूल जाते हैं। ऐसे में अगर गीजर बहुत देर तक ऑन रह जाए, तो उससे में ब्लास्ट हो सकता है. हालांकि, कुछ सावधानी बरत कर आप इस तरह किसी भी अप्रिय घटना से बच सकते हैं।  आपको गीजर ऑन करने से पहले ही गीजर बंद करने का समय तय कर लेना चाहिए, जिससे आप भूल ही न पाएं गीजर बंद करना। वैसे आजकल गीजर में ऑटोमैटिक स्विच मिलता है जिससे वह खुद ही ऑफ हो जाते हैं, लेकिन आज भी कुछ लोग पुराने गीजर इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि गीजर को बंद करना है।

आप गीजर की फिटिंग खुद से न करें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो हो सकता है कि गीजर की कोई तार इधर-उधर हो जाए। ऐसे में यह गलती आपको भारी पड़ सकती है। इसके अलावा गीजर खरीदते समय ISI मार्क जरूर देखें। आपको गीजर लगवाते समय बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन जरूर रखवाना चाहिए, क्योंकि गीजर में ब्यूटेन और प्रोपेन नाम की गैस होती हैं, जो कार्बन डाई ऑक्साइड पैदा करती हैं, ये गैसें आपके शरीर के लिए अच्छी नहीं होती हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं।