पंजाब : संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान, देखें वीडियो

पंजाब : संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान, देखें वीडियो

आनंदपुर साहिब/ संदीप शर्मा : निरंकारी मिशन की ओर से संत निरंकारी मिशन प्रमुख बाबा हरदेव सिंह जी की जयंती के अवसर पर मिशन प्रमुख सुदीक्षा जी के मार्गदर्शन में साथ-साथ सफाई अभियान चलाया गया। देश में 1100 स्थानों पर सतलुज नदी और नहरों में संत निरंकारी मिशन से जुड़े कुल 3 लाख सेवादार इस अभियान में भाग ले रहे हैं।

संत निरंकारी मिशन नंगल के प्रधान महात्मा विजय चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छ पानी, स्वच्छ मन अभियान के तहत मिशन की नंगल व मैहतपुर इकाई गांव विभोर साहिब में सतलुज नदी पर पहुंची और सतलुज के किनारों को धोया, गंदगी हटाई गई और कई ट्रॉलियों में भरकर सतलुज से दूर भेजा गया। इस अवसर पर मिशन की नांगल इकाई तथा हिमाचल के ऊना जिला अंतर्गत मैहतपुर इकाई ने सभी सेवादारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस सफाई अभियान में भाग लिया।

इस मौके पर नंगल नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष संजय सहनी भी अपनी टीम के साथ पहुंचे और सभी को मिशन प्रमुख बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिन की बधाई देते हुए मिशन की मुहिम की खुलकर तारीफ भी की।