थाने में SP ने मारा छापा, नशे में धुत्त मिले SHO सहित 2 मुलाजिम, किया सस्पेंड

थाने में SP ने मारा छापा, नशे में धुत्त मिले SHO सहित 2 मुलाजिम, किया सस्पेंड

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र की पुलिस कितनी मुस्तैद है, इसकी बानदी देखने को मिली है। एसपी हमीरपुर के निरीक्षण के दौरान यहां बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर नादौन थाने के एसएचओ और दो अन्य कॉन्सटेबल को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त होने पर सस्पेंड किया गया है। एसपी की कार्यवाही से थाने में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है औऱ पड़ताल की जा रही है। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर की एसपी आकृति शर्मा देर रात को नादौन थाने की जांच के लिए पहुंची थी। पुलिस कर्मियों को एसपी के आने की भनक नहीं लगी और एसपी ने मौके पर पाया कि थाने के एसएचओ और दो पलिस कॉन्सटेबल शराब के नशे में धुत्त हैं। जैसे ही एसपी मौके पर पहुंची सभी पुलिस कर्मियों का नशा उतर गया।

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने सख्त एक्शन लिया और तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। तीनों पुलिस कर्मचारियों का मेडिकल करवाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि तीनों पुलिस कर्मियों को शराब के नशे में पाया गया था और तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ योगराज चंदेल के साथ कांस्टेबल सत्येन्द्र , बेसरी लाल नशे में धुत पाए गए और जब उनका मेडिकल करवाया गया तो मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है। विभागीय जांच व कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। थाना में शीघ्र ही SHO की तैनाती कर दी जाएगी।