फगवाड़ा, राजेश कुमारः शहर में सरेआम चोर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे है। वहीं फगवाड़ा चंडीगढ़ बाईपास पर ट्यूशन जा रहे विद्यार्थी पर लुटेरों ने हमला कर दिया। लुटेरों द्वारा हमले से युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं स्टूडेंट पर हुए हमले की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक की पहचान जसविंदर सिंह निवासी गांव बीडपुआद के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जसविंदर ट्यूशन पढ़ने जा रहा था कि दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसका फोन छीनने की कोशिश की। इस दौरान जसविंदर द्वारा फोन ना देने पर लुटेरों उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे जसविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। वहीं थाना सदर की पुलिस घायल जसविंदर के बयान दर्ज कर लुटेरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर शुरू कर दी है।