हल्की बूंदा-बांदी कर बदरा लौटे

हल्की बूंदा-बांदी कर बदरा लौटे

किसानों की आसमान की तरफ़ अभी तक टिकी हैं निगाहें  

ऊना/ सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर अच्छी खासी वारिश हुई है।उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। परन्तु निचले क्षेत्र अभी भी भारी वारिश के इंतजार में अपनी निगाहें आसमान की तरफ़ लगाए बैठे हैं। किसानों में सुखदेव शर्मा, अशोक शर्मा, अशोक ठाकुर, सोम नाथ सोनी सुरेश ठाकुर नरेंद्र धीमान रवि शर्मा,कुबेर सिंह, अवतार सिंह अजय कुमार,विजय शर्मा,राम पाल शर्मा, बहादुर सिंह राजेश ठाकुर अभिषेक कुमार जितेन्द्र शर्मा सहित अन्य किसानों का कहना है कि इस समय गेहूं कमांद सरसों सहित अन्य फसलों के लिए भारी वारिश की बहुत जरूरत है।

हालांकि हल्की बूंदा-बांदी ज़रूर हुई है। इससे जो फसले घने कोहरे की बजह से सुखने लगी थी उनके लिए थोड़ी राहत जरूर मिली है। परन्तु अभी भी भारी वारिश की बहुत जरूरत है।अगर इस समय भारी वारिश हो जाए तो गेहूं, कमांद ,सरसों सहित जंगली जानवरों तथा वन संपदा को काफी फायदा मिलेगा। जंगलों में गद्दी समुदाय के लोगों को भी जंगलों में विना वारिश न ही अपनी भेड़ बकरी के लिए हरा चारा उपलब्ध हो पा रहा है और न ही पीने का पानी मिल पा रहा है। गद्दी समुदाय के लोगों का कहना है कि अगर वारिश न हुई तो इस हमें अपनी भेड़ बकरी के साथ समय से पहले ही उपरी क्षेत्रों का रूख करना पड़ सकता है।