रामकुमार के बड़े भाई मदन चौधरी ने भी किया विधायक पद के लिए आवेदन

रामकुमार के बड़े भाई मदन चौधरी ने भी किया विधायक पद के लिए आवेदन

 दून कांग्रेस में मची खलबली बड़े भाई का साथ दें या छोटे के साथ जाएं

बददी/सचिन बैंसल: दून कांग्रेस जहां कल तक विधायक पद के लिए सिर्फ राम कुमार चौधरी के नाम का डंका बजा रही थी। वही 24 घंटे बाद दून कांग्रेस के खेमे में खलबली मच गई है। विधायक पद के आवेदन की अंतिम तिथि में दून विधानसभा क्षेत्र से 5 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। हैरानी की बात यह है कि दून विधानसभा क्षेत्र से रामकुमार चौधरी के बड़े भाई मदन चौधरी ने भी नामांकन दाखिल किया है। इसके इलावा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश वर्मा व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बबलू पंडित व शिव कुमार ने अपना नाम विधायक पद के लिए आगे दिया है।

बुधवार को ही दून ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में मदन चौधरी मौजूद तो रहे लेकिन उन्होंने अपना नाम आगे देने की बात की भाफ़ किसी को ना लगने दी और जैसे ही अंतिम तिथि आई मदन चौधरी अपने काफिले के साथ शिमला पहुंचे और वहां अपना जाकर नाम आवेदन किया। दून ब्लॉक कांग्रेस जहां सिर्फ राम कुमार को अपना नेता मान रही थी लेकिन वही मदन चौधरी का नाम आते ही लोगों के होश उड़ गए हैं। लोग असमंजस में पड़ गए हैं कि बड़े भाई का साथ दिया जाए या छोटे भाई के साथ खड़ा जाए ।हालांकि टिकट का फैसला हाईकमान ने करना है लेकिन मदन चौधरी के आवेदन करने से दून कि कांग्रेस हिल गई है।