पंजाबः विजिलेंस टीम ने किया ट्रांसपोर्ट टेंडरों में करोड़ों की धांधली का पर्दाफाश, 3 निजी फर्मों और सरकारी अधिकारियों पर मामला दर्ज

पंजाबः विजिलेंस टीम ने किया ट्रांसपोर्ट टेंडरों में करोड़ों की धांधली का पर्दाफाश, 3 निजी फर्मों  और सरकारी अधिकारियों पर मामला दर्ज
पंजाबः विजिलेंस टीम ने किया ट्रांसपोर्ट टेंडरों में करोड़ों की धांधली का पर्दाफाश

लुधियानाः पंजाब में मान सरकार लगातार एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। राज्य में करप्शन मामले को लेकर चलाई गई जीरो टॉलरेंस के तहत कई अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं आज ताजा मामला लुधियाना की मंडियों में हो रहा करोड़ों का घोटाले का सामने आया है। जानकारी के मुताबिक विजिलेंस टीम द्वारा जांच दौरान ट्रांसपोर्ट टेंडरों में बड़ी बेनियमियां पाई गई हैं जिसके चलते बड़ा विजिलेंस ने ट्रक फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश किया है। जानकारी अनुसार ट्रक की जगह दोपहिया वाहनों के नंबर दिए गए हैं। बता दें कि मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन की गई है। 

इस करोड़ों की धांधली की जांच के लिए एक एआईजी टीम का गठन किया गया है। करोड़ों के फर्जीवाड़े के चलते 3 निजी फर्मों व अन्य सरकारी अधिकारियों पर मामला दर्ज किया गया है। इस बीच एक निजी फर्म के मालिक तेलू राम और जगरूप सिंह भाटिया खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस दौरान तेलू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा कई सरकारी अधिकार भी नामजद किए गए हैं। ट्रक फर्जीवाड़ा में करोड़ों की धांधली सामने आने पर विजिलेंस ने धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।