पंजाबः विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते लाइनमैन को किया गिरफ्तार

पंजाबः विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते लाइनमैन को किया गिरफ्तार
पंजाबः विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते लाइनमैन को किया गिरफ्तार

पटियालाः पंजाब में सीएम मान सरकार द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चलाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जिलें के पीएसपीसीएल सब डिविजन कल्याण में तैनात लाइनमैन कृष्ण कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ काबू किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पटियाला निवासी सुखविंदर सिंह की शिकायत पर लाइनमैन को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि उक्त कृष्ण कुमार नाभा रोड, पटियाला में अपने प्लॉट में घरेलू बिजली मीटर लगाने के लिए पहले 3,000 रुपये की रिश्वत ले चुका है और अब वह 10,000 रुपये यह कहकर मांग रहा है कि यह रिश्वत राशि पीएसपीसीएल कल्याण में तैनात एसडीओ व दो जेई को दी जानी है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि विजीलैंस ब्यूरो ने शिकायत में तथ्यों की पुष्टि के बाद जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में दूसरी किश्त के रूप में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी लाइनमैन को रंगेहाथ काबू कर लिया गया है। इस संबंध में उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना विजिलेंस ब्यूरो पटियाला में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई जारी है।