पंजाबः स्कूलों में वर्दी घोटाले को लेकर विजिलेंस ने 15 दिन के भीतर रिकॉर्ड पेश करने के दिए आदेश

पंजाबः स्कूलों में वर्दी घोटाले को लेकर विजिलेंस ने 15 दिन के भीतर रिकॉर्ड पेश करने के दिए आदेश

अमृतसरः तरनतारन और अमृतसर के प्राथमिक स्कूलों के यूनिफार्म घोटाले की जांच को लेकर विजिलेंस ब्यूरो ने रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। वहीं जिले के ब्लाक शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को बच्चों को यूनिफार्म बांटने का रिकॉर्ड 15 दिन में विजिलेंस के पास जमा करवाने का नोटिस भी भेजा है। विजिलेंस ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) को भी छात्रों को यूनिफार्म बांटने का रिकॉर्ड जमा करवाने का आदेश दिया है। दरअसल, यूनिफार्म घोटाला पिछले वर्ष सामने आया था। जब एक स्कूल में अध्यापकों की आपसी खींचतान के चलते शिकायत शिक्षा मंत्रालय और जिला शिक्षा विभाग को भेजी गई थी।

मामले की जांच की गई तो यूनिफार्म वितरण में काफी अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद अमृतसर जिले के तीन बीईओ रविंदरजीत कौर, यशपाल और दलजीत सिंह को फरवरी माह में निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले तरनतारन जिले में भी ब्लाक शिक्षा अधिकारी को निलंबित किया गया था। यह मामला अमृतसर और तरनतारन जिलों से जुड़ा था। यूनिफार्म खरीदने में बड़ी धांधली हुई थी। मामले की शिकायत सीएम कार्यालय और शिक्षा मंत्रालय तक पहुंची। इसके बाद प्रथम जांच में तीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निलंबित किया गया था। इनके पास अमृतसर जिले के 15 ब्लाकों में से 9 ब्लाकों का कार्यभार था। अब मामले की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि रिकॉर्ड विजिलेंस को सौंपा दिया गया है। अब स्कूलों का रिकॉर्ड विजिलेंस ने मांगा है। इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रमुखों को रिकॉर्ड जमा करवाने का निर्देश जारी किया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यूनिफार्म घोटाले की जांच विजिलेंस कर रहा है। इस मामले में किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा। कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पंजाब सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।