पंजाबः ट्रांसपोर्ट मंत्री ने वॉल्वो बस के कंडक्टर पर कार्रवाई कर नौकरी से निकाला, जाने मामला

पंजाबः ट्रांसपोर्ट मंत्री ने वॉल्वो बस के कंडक्टर पर कार्रवाई कर नौकरी से निकाला, जाने मामला

चंडीगढ़ः पंजाब से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आवाजाही करने वाली पंजाब की वॉल्वो बस के कंडक्टर द्वारा टिकट चोरी करने का मामला सामने आया है। कंडक्टर द्वारा 3555 रुपए की चोरी पकड़े जाने पर ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आरोपी कंडक्टर जगदीश सिंह को नौकरी से निकाल दिया है। दरअसल, 21 मई की रात दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जालंधर डिपो की वॉल्वो बस नंबर (PB08CX-9053) लुधियाना आ रही थी, लेकिन रात 11:20 बजे 6 सदस्यीय मिनिस्टर फ्लाइंग स्क्वायड ने बस को पानीपत के पास रोककर जांच की। इस दौरान पाया गया कि कंडक्टर ने सवारियों से 3555 रुपए तो लिए, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दी थी।

कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कंडक्टर जगदीश सिंह का गबन पकड़े जाने पर ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी को उसे तुरंत नौकरी से निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाने और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही। कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने एक सप्ताह पहले ही मिनिस्टर फ्लाइंग स्क्वायड गठित की है। इसका मकसद बस यात्रियों द्वारा टिकट चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई करना और बस स्टैंड पर बस टाइम टेबल को पूरी तरह लागू करवाना सुनिश्चित करना है।

ट्रांसपोर्ट मंत्री द्वारा इस जांच टीम को बस स्टैंड के समूचे बस ऑपरेशन को स्वीकृत टाइम टेबल के अनुसार चेक करना, समूह रूट पर चल रही STU की बस सर्विस की चेकिंग समेत डिपो की पूर्ण जांच का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही टीम को हर चेकिंग के बाद डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट को अपनी रिपोर्ट पेश करने के लिए पाबंद किया गया है, जो सीधा ट्रांसपोर्ट मंत्री को रिपोर्ट करेंगे।