अमृतसर: सठियाला में बीते दिन गैंगस्टर जरनैल की हुई हत्या को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। गैंगस्टर जरनैल की बीते दिन गोलियां मारकर चार व्यक्तियों ने हत्या कर दी थी। इस हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग ने ली है। बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा कर लिखा कि, कल सठियाला में जो कत्ल हुआ है, वह गोपी महल और डोनी ने किया है। उसने कहा कि, कुछ न्यूज़ चैनल ये दिखा रहे है कि इसका सम्बन्ध हमारे भाई गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के साथ था, जो की गलत है।
इसका हमारे गैंग से कोई लेना देना नहीं था। इसका संबंध हमारे विरोधियों से संबंधित है। बता दें कि बीते दिन जरनैल की 24 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक हमलावारों द्वारा 15 मिनट में करीब 25 राउंड फायरिंग की गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसमें 4 हमलावार घटना को अंजाम देते है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही जरनैल दुकान से बाहर निकलता तो हमलावार उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला देते है। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि 4 नकाबपोश हमलावारों ने जरनैल सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें जरनैल सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि इस घटना दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त हमलावार स्विफट कार में सवार होकर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग की। बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह किसी काम से जा रहा था। इस दौरान हमलावारों से जरनैल का सामना हो गया। जिसके बाद हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।