पंजाबः चोरों ने दुकान की तिजोरी को बनाया निशाना, 5.25 लाख लुटकर हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाबः चोरों ने दुकान की तिजोरी को बनाया निशाना, 5.25 लाख लुटकर हुए फरार, देखें वीडियो

कोटकपुराः कोटकपुरा शहर से एक चोरी की खबस सामने आ रही है। यहां अनाज मंडी से दुकान की तिजोरी में से चोरों ने देर रात 5 लाख 25 हजार रुपये उड़ा कर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।चोरों ने इस सारी घटना को बेखौफ होकर अंजाम दिया।

मुकेश कुमार मुनीम ने बताया कि मैं रोज की तरह दुकान पर आया और शटर टूटा हुआ था। मैंने सीसीटीवी में देखा और चोर कार्यालय के अंदर रखी तिजोरी उठा ले गए लेकिन नाकाबंदी के बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पांच लाख पची हज़ार का नुक्सान हुआ है। गुरमेहर सिद्धू एसएचओ कोटकपुरा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।