पंजाबः चोरों ने घर को बनाया निशाना, 5 लाख की नगदी सहित 30 तोले सोना लेकर हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाबः चोरों ने घर को बनाया निशाना, 5 लाख की नगदी सहित 30 तोले सोना लेकर हुए फरार, देखें वीडियो

लुधियानाः दुगरी अर्बन स्टेट MIG फ्लैट्स से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए और गहने लेकर फरार हो गए है। पीड़ित मधु बाला ने बताया कि लुटेरे घर से 5 लाख नकदी और 30 तोले सोना लेकर फरार हो गए। उनका कहना है कि उन्होंने आज किसी प्लाट का बयाना करवाने के लिए अलमारी में रखे थे। मधु बाला ने बताया कि उनका परिवार सांझा है। सोमवार सुबह वह घर के नजदीक पार्क में सैर करने गई थी। जैसे ही वह वापस आई तो दंग रह गई। उन्होंने देखा कि घर की ग्रिल टूटी हुई थी। साथ ही दरवाजा भी टूटा हुआ था। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी से कैश और सोना चोरी हो चुका था। चोरी उस समय हुई जब उनका बेटा पारस, बहू सीरज और पोती वारदात वाले कमरे के सामने वाले रुम में सो रहे थे।

पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मधु बाला मुताबिक कुल 8 लाख रुपए उनके पास थे। कुछ दिन पहले 3 लाख रुपए रिश्तेदारों को दिए थे। पैसों के बदले सिक्योरिटी के तौर पर रिश्तेदारों ने तीन सेट गहनों के उनके पास रखे थे। बदमाश वह गहने चुरा कर ले गए। ये घटना एमआईजी फ्लेट की ग्राउंट फ्लोर पर हुई है। मौके पर थाना दुगरी की पुलिस पहुंची। पुलिस मुताबिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।