पंजाबः डेरा प्रेमी मर्डर केस में सब इंस्पेक्टर के बेटे को किया काबू

पंजाबः डेरा प्रेमी मर्डर केस में सब इंस्पेक्टर के बेटे को किया काबू

कोटकपुराः डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह के हत्या मामले में पुलिस ने बठिंडा में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के बेटे को हिरासत में लिया है। आरोप हैं कि हत्या के बाद एसआई के बेटे ने पटियाला में शूटरों के ठहरने का बंदोबस्त किया था। आरोपी पंजाबी यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट है और हॉस्टल में ही रहता है। पुलिस आगामी जांच में यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि आरोपी को पहले से होने वाली हत्या के संबंध में जानकारी थी या नहीं। इसके अलावा जब उसने शूटरों के ठहरने का प्रबंध कराया तो उसे हत्या मामले की जानकारी थी या नहीं, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पता चला है कि उसे इस बारे में फोन कर इंतजाम करने को कहा गया था। बरगाड़ी बेअदबी मामले में नामजद आरोपी प्रदीप सिंह की बाइक सवार 6 हमलावरों ने बीते गुरुवार को कोटकपूरा में दुकान खोलते समय गोलियां मारकर हत्या की थी। हमलावरों ने प्रदीप पर करीब 60 गोलियां चलाई थी। सभी हत्यारोपी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए थे। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक पेज पर ली थी।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने वारदात को अंजाम देने वाले 6 हमलावरों में से 3 हत्यारोपियों को बीते शुक्रवार को पटियाला के बख्शीवाला से गिरफ्तार किया था। इनमें हरियाणा के जिला रोहतक 2 व भिवानी का रहने वाला एक हत्यारोपियों शामिल है। 2 हत्यारोपी करीब 16 वर्षीय नाबालिग हैं, जबकि एक आरोपी रोहतक के कलानौर निवासी 24 वर्षीय जितेंदर उर्फ जीतू है।