पंजाबः एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, शरीर में छिपाकर ला रहा था 36 लाख का सोना 

पंजाबः एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, शरीर में छिपाकर ला रहा था 36 लाख का सोना 
पंजाबः एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार

अमृतसरः कस्टम विभाग ने अमृतसर के श्री गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर अपने शरीर में छिपाकर 36 लाख रुपये का सोना लेकर एयरपोर्ट पहुंचा था। फिलहाल उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 06-07/09/22 को नाइट शिफ्ट के दौरान दुबई से स्पाइस जेट की फ्लाइट में एक व्यक्ति को एआईयू स्टाफ ने प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका।

उसकी तलाशी ली गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति ने अपने गुदे में सोना छिपा रखा था। उसने सोने का पेस्ट बनाया था ताकि किसी भी एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर उसे पकड़ न सके लेकिन वह पकड़ा गया। आरोपी ने सोने के पेस्ट को कैप्सूल में छिपाकर अपने गुदा में डाल लिया था। जिसमें से एक कैप्सूल का कुल वजन 755 ग्राम और दूसरे कैप्सूल का वजन 690 ग्राम था, जिसकी कीमत 36 लाख रुपये है. मामले की आगे की जांच जारी है।